हिसार एयरपोर्ट पर सुरक्षा चूक: नीलगायों के प्रवेश से मचा हड़कंप
- Deepak Singh Sisodia
- 3 days ago
- 1 min read

हिसार एयरपोर्ट की सुरक्षा में गंभीर चूक का मामला सामने आया है। 10 अप्रैल की शाम लगभग सात बजे, एयरपोर्ट का एक गेट खुला रह गया, जिसके कारण तीन नीलगाय एयरपोर्ट के अंदर प्रवेश कर गईं। इस घटना का वीडियो सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा सुरक्षा में हुई इस चूक के बाद पुलिस, एएआई और वन्यप्राणी विभाग सक्रिय हो गए। 11 अप्रैल की सुबह, पुलिस के 200 से अधिक कर्मचारियों ने झाड़ियों और सरकंडों में सर्च अभियान चलाया।
ज्ञात हो कि सुबह छह बजे शुरू हुए इस सर्च अभियान में, तीन घंटे की कड़ी मेहनत के बाद पुलिस, नगर निगम और वन्यप्राणी विभाग की संयुक्त टीमों ने तीन नीलगायों को पकड़कर एयरपोर्ट क्षेत्र से बाहर छोड़ा। सभी नीलगायों को बाहर निकालने के बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली।
Comments