top of page
Hindi Samachar.jpg

इस सरकारी बैंक ने दिया करोड़ों ग्राहकों को झटका ! FD के ब्याज दर में की कटौती, देखें क्या है नई दरें

Writer's picture: Deepak Singh SisodiaDeepak Singh Sisodia

देश की दिग्गज सरकारी बैंक, यूनिय बैंक ऑफ इंडिया ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है. बैंक ने अपने फिक्स डिपॉजिट यानी एफडी की ब्याज दरों में कटौती की है. बैंक की वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक ये नई दरें 1 नवंबर 2024 से लागू हो चुकी है.


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने ये फैसला किया है कि वे अपने 3 करोड़ से कम वाली फिक्स डिपॉजिट यानी एफडी के ब्याज दरों में काटौती करेगा. चलिए अब बिना वक्त गवाएं बैंक की नए दर के बारे में जान लेते हैं.


इतना मिलेगा अब एफडी पर ब्याज


यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग एफडी वाले अवधि के ब्याज दर में काटौती की है. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट से मिली जानकारी के मुताबिक सात से 45 दिनों के एफडी पर 3.5 फीसदी ब्याज रखा गया है. इसके अलावा 46 दिनों से 90 दिनों के एफडी के लिए बैंक ने ब्याज दर 4.50 फीसदी रखा है.


इसके अलावा बैंक ने नियम के अनुसार बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए 0.50 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज दर तय की है. इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक बैंक ने सीनियर सिटीजन के लिए 399 दिनों के लिए सबसे अधिकतम दर 7.50 फीसदी ऑफर कर रहा है.


इसके अलावा बैंक सुपर सीनियर सिटीजन के लिए 0.75 फीसदी ब्याज दर ज्यादा देता है. इस बारे में मिली जानकारी के मुताबिक बैंक सुपर सीनियर सिटीजन को एफडी में अधितकम ब्याज दर 7.75 फीसदी देता है.



0 views0 comments

Comments


bottom of page