top of page
Hindi Samachar.jpg

दिल्ली के वेलकम इलाके में सनसनीखेज वारदात... तीन हमलावरों ने गोली मारकर की युवक की हत्या

Writer's picture: Deepak Singh SisodiaDeepak Singh Sisodia


दिल्ली में अपराध की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं,एक बार फिर वेलकम इलाके से फायरिंग की घटना सामने आई है,यहां अपराधियों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी,घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,वहीं पुलिस आरोपियों की 

तलाश में जुट गई है घटना के बाद से ही पूरे इलाके में दहशत का माहौल है|


दिल्ली के वेलकम इलाके में बीती रात हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई है,इस पूरी घटना को तीन बदमाशों ने अंजाम दिया है,वहीं, मरने वाले युवक की पहचान नदीम के तौर पर हुई है. बदमाशों ने नदीम और उसके दोस्तों के ऊपर घर के पास आते ही फायरिंग शुरू कर दी थी, इस हमले में नदीम के दोस्त के पैर में गोली लगी है. वहीं, नदीम की मौत अस्पताल ले जाते समय हो गई. इसके अलावा तीसरा युवक इस हमले में बच गया है|


अपनी बाइक छोड़कर भागे बदमाश


मृतक नदीम का जींस बनाने का कारखाना है. इस गोलीबारी के बाद आरोपी अपनी बाइक छोड़कर नदीम की स्कूटी और फोन लेकर भागे गए. इस तरह की घटनाओं के बाद से ही पूरे इलाके के लोग दहशत में हैं. वहीं, घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार को रो-रोकर बुरा हाल है. नदीम को घायल दोस्त के इलाज के लिए GTB अस्पताल में भर्ती में कराया गया है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मामले की जांच तेज कर दी है|


पुलिस ने गोली के तीन खाली खोखे जब्त किए


पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरे की जांच में जुट गई है. पुलिस ने मौके से गोली के तीन खाली खोखे और बदमाशों की बाइक को जब्त कर लिया है. घटना के बाद पुलिस के आला अधिकारी और FSL की टीम मौके पर पहुंची थी.

0 views0 comments

Comments


bottom of page