नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के आसमान में आज सुबह से धुंध की चादर छाई हुई है। इसी के साथ लोगों को ठंड का भी अहसास हो रहा है। नवंबर महीने में सुबह-सुबह आसमान में कोहरे जैसी सफेद चादर देखकर लोग हैरान हैं। हालांकि ये कोहरा नहीं प्रदूषण की धुंध है, जिसने दिल्ली-नोएडा के आसमान को कवर कर लिया है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार दिल्ली में सुबह के समय धुंध की चादर छाई है और शहर में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है।
आसमान में छाई धुंध की चादर
सफर ऐप के मुताबिक, दिल्ली में सुबह करीब साढ़े 7 बजे एक्यूआई 375 दर्ज किया गया। वहीं नोएडा में भी हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंच चुकी है। नोएडा में एक्यूआई 380 है। खराब हवा की वजह से आसमान में धुंध की चादर छाई हुई है। विजिबिलिटी भी काफी कम है। सड़कों पर गाड़ियों को फॉग लाइट जलानी पड़ रही है। इसी के साथ तापमान में भी गिरावट हुई है। इसके अलावा गुरुग्राम में एक्यूआई 309 दर्ज किया गया।
15 नवंबर तक बेहद खराब रहेगा प्रदूषण का स्तर
पूर्वानुमान के अनुसार इस समय हवाएं कमजोर हो रही हैं। 13 से 15 नवंबर तक प्रदूषण का स्तर बेहद खराब रहेगा। इसके बाद भी अगले छह दिनों तक यह बेहद खराब स्तर पर ही बना रह सकता है। मंगलवार को हवाएं मिश्रित दिशा से चली। इनकी रफ्तार भी 4 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे के आसपास रही। इसकी वजह से ही प्रदूषण में कमी आई। वहीं अब 13 और 14 नवंबर को हवाओं की गति 2 से 8 किलोमीटर प्रति घंटे रह सकती है। इसके बाद 15 नवंबर को यह बढ़कर 8 से 16 किलोमीटर रह सकती है।
सांस लेने में हो रही दिक्कत
दिल्ली में सर्दियों के आते ही प्रदूषण की समस्या आम हो जाती है। पिछले कुछ दिनों से खासकर दीपावली के बाद से यहां पर लोगों को सांस लेने में समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। एक राहगीर अजय कुमार ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि बढ़ते प्रदूषण के कारण पूर्वी दिल्ली के पॉश इलाकों में भी लोगों को परेशानी हो रही है। बच्चे, बूढ़े और जवान सभी को सांस लेने में परेशानी उठानी पड़ रही है। प्रदूषण के कारण दिल्ली के लोगों की जिंदगी बहुत बुरे हाल में बीत रही है। अगर कहीं, ट्रैफिक में रुक जाओ, तो वहां सांस नहीं ली जाती है।
Comments