top of page
Hindi Samachar.jpg

न माया मिली न राम! चोरों से हुई ये गलती, ATM में आंखों के सामने जलकर राख हुए साढ़े 27 लाख

Writer's picture: Deepak Singh SisodiaDeepak Singh Sisodia

हिंदी समाचार संवाददाता फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में डबुआ थाना क्षेत्र के पाली बड़खल रोड पर लगे एटीएम को गैस कटर से काटकर रुपये निकालने चाहे। बदमाश इसमें सफल तो नहीं हो सके, पर इस चक्कर में साढ़े 27 लाख रुपये जल गए। पुलिस ने मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।


कैश टेलर एजेंसी में कार्यरत सत्यम ने बताया कि पाली बड़खल रोड पर लगे एसबीआइ के एटीएम वह रुपये डालने का काम करते हैं। एटीएम पर तैनात सिक्योरिटी गार्ड जब सुबह ड्यूटी पर आया तो उसने देखा कि एटीएम में आग लगी हुई है। अंदर से धुआं भी निकल रहा है। इसकी जानकारी उन्होंने तुरंत फोन करके सत्यम को दी।


घटना की जानकारी मिलते ही सत्यम मौके पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पुलिस को भी घटना की जानकारी दी। जब पुलिस की मौजूदगी में मशीन को खोलकर देखा तो रुपये के कई बंडल जले हुए थे।


उन्होंने इसके बारे में अपनी एजेंसी को जानकारी दी। एजेंसी की अनुमति मिलने के बाद जब जले हुए रुपयों की गिनती की गई तो जले हुए साढ़े 27 लाख रुपये निकले। चोर एटीएम को काटने में सफल नहीं हो सके। डबुआ थाना पुलिस के अनुसार मामले की जांच की जा रही है।



1 view0 comments

コメント


bottom of page