top of page
Hindi Samachar.jpg

पेट्रोल ले जाने वाले ट्रक के कंटेनर को बुलडोजर से तोड़ा तो अंदर निकली गाय, तस्करी का वीडियो देख लोग दंग रह गए

Writer's picture: Deepak Singh SisodiaDeepak Singh Sisodia

अपराधी क्राइम करने के लिए ऐसी-ऐसी तरकीब अपनाते है, जिसका काट ढूंढना आसान नहीं होता है। सड़कों पर हजारों लीटर के पेट्रोल या डीजल वाले कंटेनर लेकर चलने वाले ट्रक में कुछ और भी हो सकता है। इसकी कल्पना भी आम व्यक्ति नहीं करेगा। लेकिन इंटरनेट पर वायरल एक वीडियो में ट्रक के कंटेनर को काटने पर ऐसा नजारा देखने को मिलता है। जिससे सभी के होश उड़ जाते है।


ट्रक को बुलडोजर की मदद से जब काटा जाता है। तो उसमें से गाय निकलती है। जिसे देखकर तमाम इंटरनेट यूजर्स शॉक्ड है। और कमेंट सेक्शन में दोषियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। जिस ट्रक में यह स्मगलिंग हो रही थी। उस पर झारखंड का नंबर प्लेट लगा हुआ है। नंबर प्लेट पर JK 03 E 5451 लिखा हुआ है।


​स्मगलिंग का डराने वाला वीडियो…


​इस वीडियो में एक पेट्रोल कंटेनर ट्रक को बुलडोजर से खोलते देखा जा सकता है। बुलडोजर जैसे ही ट्रक के कंटेनर का एक हिस्सा तोड़ता है। उसके अंदर का नजारा देखकर लोगों के होश उड़ जाते है। हालांकि, वहां मौजूद लोगों को घटना की पहले से जानकारी होगी। इसलिए वह घटनास्थल पर इकट्ठा हुआ है। खैर, जैसे ही कंटेनर का हिस्सा टूटता है, तो अंदर कई सारी गाय नजर आती है।


जिन्हें रस्सियों से भी बांधा गया होता है। ताकी वह सड़क पर ब्रेकर आने की स्थिति में गिरने से बच सकें। लेकिन जिस प्रकार मवेशियों को ट्रक के अंदर ले जाया जा रहा है। वह इंटरनेट यूजर्स को बिल्कुल भी पसंद नहीं आ रहा है। वह इस मामले में शामिल सभी अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं

0 views0 comments

Comentarios


bottom of page