top of page
Hindi Samachar.jpg

फरीदाबाद में निजी अस्पताल को उड़ाने की धमकी:नेपाल से आया कॉल, खुद को बताया लॉरेंस गैंग का सदस्य;

Writer's picture: Deepak Singh SisodiaDeepak Singh Sisodia



हरियाणा के फरीदाबाद में लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर सेक्टर आठ स्थित एक निजी अस्पताल को उड़ाने की धमकी मिली है. अस्पताल प्रबंधन ने पुलिस को मामले की शिकायत दी है, जिसके बाद मामले की जांच की जा रही है. शिकायत में कहा गया कि अस्पताल के कॉल सेंटर पर कॉल कर धमकी दी गई. कॉल करने वाला व्यक्ति खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा था. वो अस्पताल कर्मी से किडनी रेाग विशेषज्ञ का मोबाइल नंबर मांग रहा था.


जानकारी के अनुसार, सेक्टर आठ स्थित सर्वोदय अस्पताल के कॉल सेंटर पर रविवार की रात एक फोन आया. दस डिजिट वाले फोन नंबर से फोन करने वाले ने कहा कि उसे डॉ. संदीप सिंघल का नंबर चाहिए. कॉल सेंटर के कर्मचारी ने कहा कि वह ऐसे किसी भी डॉक्टर का नंबर शेयर नहीं कर सकते हैं और इसके लिए आपको अस्पताल में आना होगा. इस पर फोन करने वाले ने कहा कि वह नेपाल से लारेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बोल रहा है और नंबर नहीं दिया तो हाथ-पैर तुड़वा दूंगा, तुम सबको उड़ा दूंगा. फोन कटने के बाद अस्पतालकर्मी ने इसकी सूचना अस्पताल प्रबंधन को दी.उन्होंने इसकी शिकायत सेक्टर आठ थाना पुलिस से की| उधर बल्लभगढ़ एसीपी महेश श्योराण का कहना है कि अभी उनके पास लिखित शिकायत नहीं आई है. शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.


2 views0 comments

Comentários


bottom of page