top of page
Hindi Samachar.jpg

फूटा किसानों का गुस्सा: डीएपी खाद नहीं आने पर हिसार में धरने पर बैठे किसान, सड़क जाम कर जता रहे विरोध

Writer's picture: Deepak Singh SisodiaDeepak Singh Sisodia

हरियाणा में डीएपी खाद को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। किसानों के सब्र का बांध अब टूटने लगा है। हिसार में सोमवार को डीएपी खाद नहीं आने पर किसानों ने रोड जाम कर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची। किसानों को समझाने का प्रयास किया जा रहा है। मगर अभी तक प्रशासन की ओर से कोई अधिकारी नहीं पहुंचा है। 


सुबह चार बजे ही मंडी में किसान आना शुरू हो गए थे। जैसे ही उन्हें यहां खाद नहीं आने की सूचना मिली तो किसानों को सब्र टूट गया और नई अनाजमंडी गेट के आगे जाम लगा दिया। बता दें, डीएपी खाद को लेकर मारामारी चल रही है। शनिवार को खाद के 1000 बैग पहुंचे थे। इसके बाद भी 100 से ज्यादा किसानों को खाद नहीं मिल पाई थी।इससे पहले रविवार को भी मंडी में काफी किसान खाद के लिए सुबह से शाम तक इंतजार करते रहे। मगर जब खाद नहीं पहुंची तो किसान एकत्रित होकर मंडी के गेट पर पहुंच गए और जाम लगा दिया। वहीं, रविवार को प्रशासन की ओर से कहा गया था कि हिसार में 1230 मीट्रिक टन डीएपी खाद पहुंच चुकी है। मगर नई अनाजमंडी के गोदाम में अभी तक खाद नहीं पहुंची है।

0 views0 comments

Comments


bottom of page