बल्लभगढ़। बुजुर्ग के साथ फ्लैट के नाम पर 55 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। वृद्ध ने आरोपी को पूरे पैसे दे दिए, लेकिन उसके बावजूद आरोपी ने फ्लैट उनके नाम करने से मना कर दिया। थाना शहर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव फतेहपुर बिल्लौच निवासी सीताराम शर्मा ने बताया कि वह बुजुर्ग है। उन्हें सेक्टर 2 निवासी राजेंद्र सिंह ने फ्लैट दिलवाने के लिए वीबीसी प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक विजय चौहान से मिलवाया था। जिन्होंने उनको एक फ्लैट दिखाया। जिसकी कीमत 55 लाख रुपये बताई। उन्होंने वह फ्लैट लेने के लिए 18 जुलाई 2022 को पूरे पैसे विजय चौहान को दे दिए। पैसे देने के बाद विजय फ्लैट की रजिस्ट्री करने के लिए आनाकानी करने लगा। कई बार फोन करने के बाद फोन उठाना बंद कर दिया। जिसके बाद उन्होंने अपने स्तर पर पूछताछ की तो उनको पता चला की वह फ्लैट पहले ही किसी और के नाम से है। आरोपी ने उनसे धोखाधड़ी करके 55 लाख रुपये हड़प लिए।
Comments