top of page
Hindi Samachar.jpg

'मुंबई एयरपोर्ट को उड़ाने की साजिश है...' CISF कंट्रोल रूम को आई कॉल से मची सनसनीछत्रपति शिवाजी महाराज एय

Writer's picture: Deepak Singh SisodiaDeepak Singh Sisodia

छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर बुधवार दोपहर को बम से उड़ाने की धमकी मिली. एक अज्ञात कॉलर ने सीआईएसएफ कंट्रोल रूम को फोन कर दावा किया कि एयरपोर्ट को उड़ाने की साजिश चल रही है.

बीते दिनों अलग-अलग फ्लाइट्स और एयरपोर्ट्स को बम से उड़ाने की धमकी भरे ढेरों कॉल और मेल आए हैं. ये सभी धमकियां झूठी निकलीं लेकिन हर बार इसके चलते पैनिक का माहौल बना. ताजा मामला महाराष्ट्र के मुंबई का है. यहां छत्रपति शिवाजी महाराज एयरपोर्ट पर बुधवार दोपहर को बम से उड़ाने की धमकी मिली. एक अज्ञात कॉलर ने दावा किया कि एयरपोर्ट को उड़ाने की साजिश चल रही है.


यह कॉल CISF कंट्रोल रूम को आई थी, जहां कॉलर ने मोहम्मद नाम के एक व्यक्ति का जिक्र किया जो विस्फोटक लेकर मुंबई से अजरबैजान जा रहा है.चेतावनी के बाद, CISF ने तुरंत सहार पुलिस को सूचित किया,जिसके बाद एयरपोर्ट पर तेजी से जांच की गई.


लगातार आ रही धमकियां

हाल ही में उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. जयपुर से आ रही ये फ्लाइट अयोध्या होते हुए बेंगलुरु जाने वाली थी. बम की धमकी मिलने के बाद उसे अयोध्या एयरपोर्ट पर रोककर विधिवत तलाशी ली गई है. इस फ्लाइट में करीब 132 यात्री सवार थे.इस धमकी के बाद यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया.


एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी

वहीं इससे ठीक पहले ही मुंबई से न्यूयॉर्क जा रही एअर इंडिया की फ्लाइट में बम की धमकी मिली थी. इसके बाद आनन-फानन में प्लेन को दिल्ली की तरफ मोड़ा गया और आईजीआई एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराई गई. यात्रियों और क्रू मेंबर्स की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सिक्योरिटी प्रोटोकॉल के तहत प्लेन की जांच की गई. ऐसा ही एक केस 22 अगस्त को भी सामने आया था. एअर इंडिया के ही एक प्लेन में बम की धमकी मिली थी. यह फ्लाइट मुंबई से तिरुवनंतपुरम पहुंची थी. इसके बाद एयरपोर्ट पर इमरजेंसी घोषित कर दी गई थी.

0 views0 comments

Comments


bottom of page