top of page
Hindi Samachar.jpg

रोहतक: चलते ऑटो में हुआ धमाका, छठ पूजा के लिए जा रहे 7 लोग घायल, ड्राइवर भी जख्मी

Writer's picture: Deepak Singh SisodiaDeepak Singh Sisodia

हरियाणा के रोहतक में एक परिवार छठ पूजा के लिए जा रहा था. उसी दौरान ऑटो में ब्लास्ट हो गया. इससे चालक सहित आठ लोग घायल हो गए. सभी घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया है. बताया जा रहा है कि ऑटो में गंधक और पोटैशियम की थैली रखी हुई थी और बाहर से आया एक रॉकेट ऑटो में आकर गिरा, जिसके चलते विस्फोट हो गया.



हरियाणा के रोहतक (Rohtak) में छठ पूजा के लिए जा रहे लोगों से भरे ऑटो में धमाका हो गया. इससे ऑटो चालक समेत आठ लोग घायल हो गए. कई लोगों की हालत गंभीर है. सभी घायलों को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया है. ऑटो पर सवार होकर जा रहा परिवार बिहार का रहने वाला है. घटना के बाद मौके पर स्थानीय प्रशासन ने पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.


दरअसल, ऑटो से एक परिवार के सात लोग नहर पर छठ पूजा के लिए जा रहे थे. इसी दौरान बाहर से एक रॉकेट आकर ऑटो में गिरा. ऑटो में गंधक पोटाश रखा हुआ था. इसके कारण ऑटो में धमाका हो गया.

ब्लास्ट इतना जोरदार था कि उसमें बैठे आठ लोग बुरी तरह झुलस गए. राहगीरों ने देखा तो तुरंत मौके पर पहुंचे और घायलों को अस्पताल भिजवाया.घटना में घायल हुए लोगों को पीजीआई में भर्ती कराया गया है. इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की.


पीड़ित नवल किशोर ने बताया कि वह घर से दिल्ली बाइपास पर भालौठ सब ब्रांच नहर पर बने छठ घाट जा रहे थे,लेकिन दिल्ली बाइपास पर जैसे ही पहुंचे तो बाहर से जलता हुआ रॉकेट ऑटो में आ गिरा. ऑटो में एक थैली में गंधक पोटाश रखा हुआ था, इसके कारण उसमें धमाका हो गया. ऐसे में ऑटो में बैठे रोनम, आशीष, रवि, निभा, दीपक, सचिन, कार्तिक और सीता बुरी तरह से झुलस गए.


राहगीरों ने ऑटो के अंदर से लोगों को निकाला और पीजीआई में उपचार के लिए भिजवाया. घायल ऑटो चालक ने बताया कि छठ पूजा के लिए ये लोग जा रहे थे.इनके पास पोटेशियम था, उसमें धमाका हुआ और सभी घायल हो गए. घायलों के परिजनों ने कहा कि वे सभी बिहार के रहने वाले हैं.

0 views0 comments

Comments


bottom of page