top of page
Hindi Samachar.jpg

10 साल का बच्चा मानता है इस एक्टर को भगवान, गली-गली लगा रहा पोस्टर, वजह सुन इमोशनल हो रहे फैंस

Writer's picture: Deepak Singh SisodiaDeepak Singh Sisodia

सोनू सूद फिल्म फ़तेह:फिल्मों के प्रचार के लिए निर्माता विभिन्न तरीकों का उपयोग करते हैं। हालांकि, कई बार प्रचार के लिए अपनाई गई रणनीतियाँ चर्चा का विषय बन जाती हैं। ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के झांसी में हुआ। एक 10 वर्षीय बच्चे ने झांसी में पोस्टर लगाकर कई स्थानों पर फिल्म का प्रचार किया। लकी नामक इस बच्चे ने लोगों से आग्रह किया कि वे फिल्म अवश्य देखें। लकी ने इस कार्य के पीछे जो कारण बताया, उसने सभी को भावुक कर दिया।लकी जिस फिल्म का प्रचार कर रहे हैं, वह सोनू सूद की है।


लकी के लिए सोनू सूद: एक मसीहा की भूमिका

लकी ने कहा कि वे सोनू सूद को भगवान के समान मानते हैं। लकी फिल्म के प्रचार के लिए प्रतिदिन विभिन्न सिनेमा हॉल के बाहर खड़े रहते हैं। दरअसल, लकी को जन्म से ही एक गंभीर बीमारी थी; उनके दिल में एक छेद था। लकी के माता-पिता लगभग 6 वर्षों तक विभिन्न अस्पतालों में उनका इलाज कराते रहे। डॉक्टर ने ऑपरेशन का खर्च 5 लाख रुपये बताया था, लेकिन माता-पिता के पास इतने पैसे नहीं थे।


सोनू सूद की उदारता से लकी को मिला नया जीवन: फिल्म 'फतेह' के प्रमोशन में जुटा परिवार

सोनू सूद की फिल्म फतेह का दृश्य

लकी के पिता ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उनके बेटे का इलाज संभव नहीं हो पा रहा था। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से सोनू सूद से सहायता की अपील की थी। सोनू सूद ने उनके बेटे के इलाज का पूरा खर्च वहन किया। वे कहते हैं कि आज अगर उनके बेटे को दूसरा जीवन प्राप्त हुआ है, तो उसका श्रेय सोनू सूद को जाता है। उनके बेटे ने कहा कि वह सोनू सूद की फिल्म के प्रमोशन के लिए कुछ करना चाहता है। इसलिए वे स्वयं पोस्टर लगाकर और केक काटकर फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘हम चाहते हैं कि जो भी हमारा सर्वश्रेष्ठ हो, वह सोनू सूद के लिए करें।’

सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म में उनके साथ जैकलीन फर्नांडीज जैसे सितारे भी नजर आएंगे।



3 views0 comments

Comments


bottom of page